Singrauli news: इस बात से बौखलाई महिला, परिवार वालों के साथ मिलकर कर दी युवक की धुनाई, फिर..

इस बात से बौखलाई महिला, परिवार वालों के साथ मिलकर कर दी युवक की धुनाई, फिर.. Furious woman along with family members thrashed the young man

  •  
  • Publish Date - March 30, 2023 / 05:57 PM IST,
    Updated On - March 30, 2023 / 05:59 PM IST

Woman and her family members thrashed a young man on suspicion of theft

सिंगरौली। जिला में चोरी के शक में एक युवक की महिला और उसके परिवार के लोगों ने जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read more: प्रिंसिंपल की काली करतूत… छात्राओं के साथ करता था अश्लील हरकत, मना करने पर देता था इस तरह की धमकियां 

IBC24 को मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले काम ग्राम में विनोद वैश्य के ऊपर मंगलसूत्र चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की गई। दोनों पक्षों में हुई इस मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें