Katni Chakubaji News: कांग्रेसी पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला, गला रेतने का प्रयास, आनन-फानन में लाया गया अस्पताल
कांग्रेसी पार्षद पर चाकू से जानलेवा हमला, गला रेतने का प्रयास...Katni Chakubaji News: Deadly attack on Congress councilor with a knife
Janjgir-Champa Chakubaji News | Image Source | Symbolic
- कांग्रेसी पार्षद के गले में चाकू से हमला,
- पार्षद आफताब अहमद घायल, इलाज जारी,
- वार्ड के ही युवक ने किया हमला,
कटनी: Katni Chakubaji News: शहर में अपराध की एक बड़ी घटना सामने आई है जहां कांग्रेसी पार्षद आफताब अहमद पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, और फिलहाल उनका इलाज जारी है। वारदात कटनी के एक वार्ड में हुई, जहां वार्ड के ही एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान कर ली गई है।
Katni Chakubaji News: रविवार की रात को कांग्रेसी पार्षद आफताब अहमद अपने वार्ड में मौजूद थे जब अचानक उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गले पर चाकू लगने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार आफताब अहमद की हालत अब स्थिर है लेकिन उन्हें अभी कुछ समय तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
Katni Chakubaji News: एन.के.जे. पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी तलाश में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हमलावर वार्ड का ही निवासी है और संभवतः किसी पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद के कारण उसने हमला किया। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों की भी गहराई से जांच कर रही है।

Facebook



