Katni Crime News: महिला मित्र ने फोन कर मिलने बुलाया, ढाबे के कमरे में युवक के साथ तीन लड़की, फिर कुछ देर में हो गया हो गए ये बड़ा कांड
Katni Crime News: महिला मित्र ने फोन कर मिलने बुलाया, ढाबे के कमरे में युवक के साथ तीन लड़की, फिर कुछ देर में हो गया हो गए ये बड़ा कांड
Katni Crime News/Image Source: IBC24
- कटनी में ब्लैकमेलिंग का भंडाफोड़
- 90 हजार और मोबाइल लेकर फरार गिरोह
- कटनी पुलिस ने पूरे गिरोह को दबोचा
कटनी: Katni Crime News: कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को कुठला थाना अंतर्गत लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ढाबे के कमरे में बुलाकर ब्लैकमेलिंग करते हुए 90 हजार रुपए और मोबाइल छीनने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में 6 युवक और 4 महिलाएं/युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से 90 हजार रुपए और मोबाइल बरामद कर लिया है।
बरही थाना क्षेत्र के सेंट्रल बैंक के पास रहने वाले प्रियेश अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 29 अक्टूबर की शाम उसे एक पूर्व परिचित महिला नेहा ने किसी लड़की से मिलने के लिए फोन किया। इसके बाद नेहा की सहयोगी ने उसे लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बर्मन ढाबा के सामने बुलाया। ढाबे पर पहुंचने पर उसे तीन महिलाएं मिलीं। शिकायत के अनुसार इन महिलाओं में से एक ने हरान नामक युवक से ढाबे के कमरे के ताले की चाबी मंगवाकर कमरे को खुलवाया। इसके बाद प्रियेश और एक युवती को उसी कमरे में भेज दिया गया। कुछ ही देर बाद हरान अपने साथियों मोनू उर्फ शाहिल, अनिकेत, शिवम, समीर मलिक और समीर खान के साथ कमरे में घुस आए। युवकों ने पीड़ितों की फोटो खींची और उन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने पैसे और मोबाइल की मांग की।
Katni Crime News: युवकों ने मोबाइल का पासवर्ड लेकर पीड़ित के खाते से 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए और तीन हजार रुपए भी छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच के दौरान सभी आरोपियों को हिरासत में लिया और मोबाइल सहित 90 हजार रुपए और छीने गए तीन हजार रुपए बरामद किए।पकड़े गए आरोपियों में कुठला थाना क्षेत्र के पिलौंजी गांव निवासी साहिल सेन पिता जगदेव सेन, लमतरा निवासी हरान खान पिता गुलाब खान, कुठला थाना क्षेत्र के पुरैनी शिवम कुशवाहा पिता प्रकाश कुशवाहा, कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा फाटक क्षेत्र निवासी छोटू उर्फ अनिकेत पिता सुदामा यादव, एनकेजे थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी समीर मलिक पिता अब्दुल सत्तार, कुठला थाना अंतर्गत लमतरा पावर हाउस निवासी समीर खान पिता मुश्ताक खान और इसके अलावा तीन महिलाएं और एक युवती भी गिरोह में शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में हरान खान के खिलाफ तीन, मोनू उर्फ साहिल सेन के खिलाफ एक और समीर खान के खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें
- रायपुर में दिनदहाड़े महिला पर हमला! हथौड़े से सिर पर किया वार, सड़क पर खून से लथपथ पड़ी रही
- सभी लैब टेक्नीशियनों को मिलेगा समान वेतन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 2800 ग्रेड पे देने का राज्य सरकार को दिए निर्देश
- इस पार्टी के जिलाध्यक्ष को महिला ने सरेआम चप्पलों से पीटा, बाजार में ये काम करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल

Facebook



