Reported By: Vikas Barman
,Katni Crime News
कटनी।Katni Crime News: कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र बस स्टैंड चौकी के सामने देर रात्रि हुई चाकूबाजी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक व्यक्ति पर 4 से 5 युवक सड़क पर दौड़ते हुए मारपीट की और उस पर चाकुओं से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद घायल व्यक्ति शंकर सिंह चौहान का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
Katni Crime News: कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया की इस घटना में घायल व्यक्ति शंकर सिंह चौहान को 4 से 5 युवकों ने सड़क पर दौड़ाते हुए चाकुओं से हमला कर घायल कर मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना का वीडियो सामने आया है और इस वीडियो से हमला करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है और बहुत जल्द ही आरोपी युवक की अरेस्टिंग हो जायेगी। वहीं कटनी एसपी ने यह भी बताया की घायल युवक सट्टा और जुआ जैसे कई मामले से पहले से संलिप्त है जिसके खिलाफ कुठला थाने में मामले भी दर्ज हुए है।