Reported By: Vikas Barman
,Katni News/Image Source: IBC24
कटनी: Katni News: कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के मटवारा गांव में दलित युवक के साथ मारपीट और अपमानजनक हरकत करने वाले चारों आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पीड़ित दलित युवक राजकुमार चौधरी ने आरोप लगाया था कि जब उसने गांव में चल रहे अवैध उत्खनन का विरोध किया तो आरोपियों ने न केवल उसके और उसकी मां के साथ मारपीट की बल्कि उसके ऊपर मूत्र विसर्जन जैसी शर्मनाक हरकत भी की।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि राजकुमार चौधरी की शिकायत पर एसपी कटनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने चारों आरोपियों ग्राम सरपंच रामानुज पांडे, रामबिहारी हल्दकार, सतीश पांडे और पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। चारों पर एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज था और प्रत्येक आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई दलित उत्पीड़न के मामलों में सख्त रुख की मिसाल मानी जा रही है।