Katni Railway Station News : सावधान! ट्रेन से महाकुंभ जाने वाले यात्री भूलकर भी न करे ये काम, वरना पड़ सकता है भारी, स्टेशन में पुलिस की पैनी नजर
कटनी रेलवे स्टेशन पर फिर देर रात हुआ हंगामा...Katni Railway Station News: Chaos again late night at Katni Railway Station, Mahakumbh
Katni Railway Station News | Image Source | IBC24
- कटनी रेलवे स्टेशन पर फिर देर रात हुआ हंगामा,
- ट्रेन में जबरदस्ती घुसे महाकुंभ जानें वाले यात्री,
- ट्रेन चैन खींचने पर अटेंडेंट को किया गिरफ्तार,
कटनी : Katni Railway Station News : कटनी रेलवे स्टेशन पर देर रात भारी भीड़ देखने को मिली जब आज़मगढ़ से विजयवाड़ा जाने वाली ट्रेन में अव्यवस्था फैल गई। ट्रेन में सवार यात्रियों और रेलवे अधिकारियों के बीच हंगामा इतना बढ़ गया कि सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
क्या था मामला?
Katni Railway Station News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जाने वाले एक यात्री ने एसी कोच में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस यात्री को बाहर किया। हंगामे के दौरान किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन को अचानक रोकना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर चेन पुलिंग की शंका जताई जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Katni Railway Station News : इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) की टीमों ने प्लेटफॉर्म पर गश्त बढ़ा दी है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Facebook



