Katni To Mahakumbh Train : प्रयागराज जानें वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का रूट अचानक बदला, रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने जमकर काटा बवाल

प्रयागराज जानें वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का रूट अचानक बदला...Katni To Mahakumbh Train: The route of Sarnath Express train going

Katni To Mahakumbh Train : प्रयागराज जानें वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का रूट अचानक बदला, रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने जमकर काटा बवाल

Katni To Mahakumbh Train | Image Source | IBC24

Modified Date: February 17, 2025 / 11:19 am IST
Published Date: February 17, 2025 11:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में आक्रोश
  • सारनाथ एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट होने पर यात्रियों में आक्रोश
  • ट्रेन प्रयागराज न जाने से आक्रोशित श्रद्धालु

कटनी : Katni To Mahakumbh Train : दुर्ग से चलकर कटनी जंक्शन होते हुए प्रयागराज, बनारस और छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के यात्री उस समय हैरान रह गए जब ट्रेन कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन की बजाय मुड़वारा रेलवे स्टेशन पहुंच गई। यात्रियों को जब यह जानकारी मिली कि ट्रेन का रूट अचानक बदल दिया गया है, तो वे बुरी तरह से परेशान हो गए। जो यात्री पहले से सूचना प्राप्त कर चुके थे, वे तो स्थिति को समझ पाए, लेकिन जो यात्री मोबाइल पर मैसेज चेक नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह एक बड़ा झटका था।

Read More : अमेरिका ने भारत के दिए गए 2.1 करोड़ डॉलर के ‘चुनावी आवंटन’ को किया रद्द, जानें पूरा मामला

प्रयागराज की ओर नहीं जाएगी ट्रेन

Katni To Mahakumbh Train : जब यात्रियों को यह पता चला कि सारनाथ एक्सप्रेस अब प्रयागराज की ओर नहीं जाएगी, तो छत्तीसगढ़ से आए हजारों श्रद्धालु बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया, ट्रेन की चैन खींची और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया। यह हंगामा लगभग आधा घंटे तक चला।

 ⁠

Read More : Prayagraj Boat Capsized: महाकुंभ में फिर बड़ा हादसा… संगम में पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, NDRF ने 5 लोगों को सुरक्षित निकाला

रेल प्रशासन ने लिया रूट परिवर्तित करने का फैसला

Katni To Mahakumbh Train : रेल प्रशासन ने तुरंत ट्रेन को डायवर्ट रूट पर रवाना किया और यात्री जिन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा, उन्हें कटनी जंक्शन के लिए रवाना किया। इस घटनाक्रम के दौरान मुड़वारा स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग नारेबाजी कर रहे थे।

Read More : CM Mohan Yadav Tour : सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

यात्री क्या करें, यह समझ नहीं आए

Katni To Mahakumbh Train : ट्रेन के रूट परिवर्तन की वजह से प्रयागराज जाने वाले यात्री खासे परेशान थे। उनके लिए यात्रा का मार्ग बदलने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। सुबह 8 बजे जब सारनाथ एक्सप्रेस मुड़वारा स्टेशन पहुंची, तो वहां यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई यात्री प्रयागराज जाने के लिए अन्य ट्रेन की तलाश में थे। यह जानकारी तो मिली है कि प्रयागराज में भीड़ के कारण सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया था, लेकिन रेल प्रबंधन ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। इस घटनाक्रम ने हजारों यात्रियों के लिए परेशानी और असुविधा का कारण बना।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।