हाइवे पर ऐसा काम कर रहे थे किन्नर, पुलिस ने चारों को रंगे हाथ पकड़ा, पूछताछ जारी

Kinnar on National Highway ये किन्नर कई दिनों से कुठला थाना क्षेत्र के चाका बाईपास नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से जबरन

हाइवे पर ऐसा काम कर रहे थे किन्नर, पुलिस ने चारों को रंगे हाथ पकड़ा, पूछताछ जारी

Kinnar on National Highway

Modified Date: January 21, 2023 / 05:39 pm IST
Published Date: January 21, 2023 5:39 pm IST

Kinnar on National Highway: कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला से बड़ पेचिदा मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 4 किन्नरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, ये किन्नर कई दिनों से कुठला थाना क्षेत्र के चाका बाईपास नेशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों से जबरन अवैध वसूली कर रहे थे जिसकी शिकायत कुठला थाने में पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाइवे पहुंची और मौके से 4 किन्नरों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाी शुरू की।

Kinnar on National Highway: इस मामले में कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि विगत कुछ दिनों से कटनी से सतना नेशनल हाईवे 7 पर चाका बाईपास के पास कुछ किन्नरों के द्वारा आने-जाने वाले वाहन के चालकों को परेशान कर रूपए वसूली करने की शिकायत मिल रही थी । जो उक्त शिकायत पर शनिवार को चाका बाईपास के पास नेशनल हाईवे 7 पर किन्नरों को आते जाते वाहन चालकों से वसूली के लिए विवाद करते हुए पकड़ा गया।

Kinnar on National Highway: पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गए किन्नर बरखा गौड़ निवासी करोंदी बरही, दिव्या गोंड निवासी अमरियापार कैमोर, अलका ठाकुर करौंदी आश्रम, पानउमरिया एवं मधु भूमिया निवासी कन्हवारा थाना विजयराघवगढ़ के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया की वाहन चालकों ने शिकायत में बताया कि उक्त किन्नर वाहनों को सड़क पर रोककर रुपयों की मांग करते हैं और ना देने पर तरह-तरह के अपशब्द कहकर गंदी हरकत करते हैं। परिवार के साथ आते जाते लोगों को बहुत ही असहज स्थिति का सामना करना पड़ता। शिकायत के बाद महिला पुलिस स्टाफ और पुलिस बल के साथ चौका बाईपास के पास चारों किन्नरों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...