MP Crime: चर्चित क्रिकेट सटोरिया एयरपोर्ट से गिरफ्तार, व्यापारी पर हमले का भी है आरोपी, 5 महीने से था फरार
MP Crime: चर्चित क्रिकेट सटोरिया एयरपोर्ट से गिरफ्तार, व्यापारी पर हमले का भी है आरोपी, 5 महीने से था फरार Vinay Veerwani arrest
MP Crime/Image Source: IBC24
- मशहूर सटोरिया विनय वीरवानी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार,
- व्यापारी पर जानलेवा हमले का भी आरोपी
- 5 महीने से फरार था क्रिकेट सटोरिया विनय वीरवानी,
कटनी: Katni News: कटनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहा चर्चित क्रिकेट सटोरिया विनय वीरवानी आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर न केवल सट्टा गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं, बल्कि उस पर एक व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमले का गंभीर मामला भी दर्ज है। Vinay Veerwani arrest
MP Crime: एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड, डॉक्टर पाल गली निवासी विनय वीरवानी पर कुछ महीने पहले एक व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा था। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने करीब 5 महीने पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था, जिसे देश के सभी एयरपोर्ट्स को भेजा गया था। लुकआउट नोटिस के चलते जैसे ही विनय वीरवानी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दस्तक दी, वहां की सुरक्षा एजेंसी ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
Read More: पाकिस्तान की नापाक हरकत, LoC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
MP Crime: गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कटनी कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और उसे अरेस्ट कर कटनी लेकर पहुंची और कोर्ट में पेश कर उसका तीन तीनों की रिमांड ले विजय से पूछताछ की जा रही है वही तीन दिनों बाद विनय से कुछ नया राज बहुत जल्द ही खुल सकता है। वही व्यापारियों युवक के साथ मारपीट किस लिए की गई है वह भी पाता चल जाएगा। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पहले ही कुछ आरोपियों अरेस्ट का चुकी है ।

Facebook



