Publish Date - August 5, 2025 / 09:54 PM IST,
Updated On - August 5, 2025 / 09:54 PM IST
Indore News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
डीएनए रिपोर्ट के साथ सचिन रघुवंशी के घर पहुंची महिला,
बच्चे को बताया अपना और सचिन का,
घर में घुसने से रोका, बोली- न्याय नहीं मिला तो दूंगी धरना,
इंदौर: Indore News: राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी की कथित गर्लफ्रेंड अचानक बच्चे को लेकर उनके घर पहुंच गई और बाहर हंगामा शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि सचिन ने उससे मंदिर में शादी की थी, जिसके फोटो भी उसके पास मौजूद हैं।
Indore News: महिला के अनुसार शादी के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे लेकर कुछ दिन पहले ही उसने डीएनए टेस्ट कराया था। रिपोर्ट में बच्चा सचिन रघुवंशी का ही निकला। डीएनए की पुष्टि के बाद महिला सीधे सचिन के घर बच्चे को लेकर पहुंची और वहां रहने की मांग करने लगी। उसका कहना है कि उसके पास खुद का कोई घर नहीं है इसलिए वह अब सचिन के घर में अपने और बच्चे के लिए जगह चाहती है।जैसे ही सचिन रघुवंशी ने महिला को घर के बाहर देखा, वह कार लेकर भाग निकला। वहीं, परिवार की ओर से भी महिला को घर में घुसने नहीं दिया गया। सचिन की मां ने गेट पर ताला लगा दिया, जिससे मामला और तूल पकड़ गया।
Indore News: अब महिला ने साफ कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह घर के बाहर धरना देगी। पीड़िता का कहना है कि वह अपने बच्चे को न्याय दिलवाने के लिए आई है सचिन रघुवंशी ने उसे मंदिर में शादी की और यह बच्चा उसी का है यह बात डीएनए रिपोर्ट में साबित हो चुकी है मैं अपने बच्चों के लिए न्याय मांग रही हूं राजा रघुवंशी के साथ गलत हुआ लेकिन मैं भी एक मां हूं और मैं अपने बच्चों को उसका हक दिलाना चाहती हूं ।
"सचिन रघुवंशी गर्लफ्रेंड विवाद" में एक महिला ने दावा किया है कि सचिन ने उससे मंदिर में शादी की थी और उसका बच्चा भी उसी का है, जो डीएनए रिपोर्ट से साबित हो चुका है।
"सचिन रघुवंशी गर्लफ्रेंड विवाद" में डीएनए रिपोर्ट का क्या महत्व है?
महिला का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट से यह सिद्ध हो चुका है कि बच्चा सचिन रघुवंशी का ही है।
महिला ने "सचिन रघुवंशी गर्लफ्रेंड विवाद" को लेकर क्या मांग की है?
महिला ने सचिन के घर में रहने की मांग की है और कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह धरने पर बैठ जाएगी।
"सचिन रघुवंशी गर्लफ्रेंड विवाद" में सचिन की प्रतिक्रिया क्या रही?
महिला को देखते ही सचिन रघुवंशी कार में बैठकर वहां से निकल गए और उनके परिवार ने महिला को घर में घुसने नहीं दिया।
क्या "सचिन रघुवंशी गर्लफ्रेंड विवाद" में कोई कानूनी कार्रवाई हुई है?
अब तक महिला ने सार्वजनिक रूप से मामला उठाया है, लेकिन पुलिस या कोर्ट की ओर से किसी आधिकारिक कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।