Manjusha Gautam Mudwara Assembly: प्रत्याशियों के अजब-गजब अंदाज… घोड़े में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची प्रत्याशी, देखें वीडियो
Manjusha Gautam Mudwara Assembly: प्रत्याशियों के अजब-गजब अंदाज... घोड़े में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची प्रत्याशी, देखें वीडियो
कटनी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन रह गए हैं। बता दें कि प्रदेश में एख चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। वहीं, 3 दिलंबर को मतगणना होगी। वहीं, आज नामांकन दाखिल करने का भी अंतिम दिन है। जिन प्रत्याशियों ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है, वे आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच रहे हैं।
इसी बीच एक प्रत्याशी घोड़े में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंची। बता दें कि ये प्रत्याशी और कोई नहीं बल्कि मंजूषा गौतम हैं, जो मुड़वारा विधानसभा से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंची। प्रत्याशी मंजूषा गौतम का कहना है कि मुड़वारा विस में वे कुछ अलग करना चाह रही हैं। वहीं, प्रत्याशी के इस अनोखे अंदाज को देखने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर लोगों की काफी भीड़ लगी

Facebook



