Ghaziabad aatishbaji video viral
This browser does not support the video element.
Ghaziabad Aatishbaji Video Viral: उत्तर प्रदेश। यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी करते दिख रहे हैं। इनके हौसले इतने बुलंद है कि वे पुलिस की गाड़ी के सामने ही बेखौफ होकर स्टंट करते दिखे। यह पूरी घटना नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की है। वहीं, इस वीडियो को अजनारा AOA ने X पर पोस्ट किया है।
वीडियो में युवक हुड़दंग मचाते और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा सोसायटी में रहने वाले सूर्यांश का शुक्रवार को जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में सूर्यांश और उसके दोस्तों ने कार की छत पर खड़े होकर आतिशबाजी करते हुए और नोट उड़ाते हुए वीडियो बनाई। एसीपी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर सूर्यांश दहिया और उसके दो दोस्त आलोक कुमार व विवेक चौधरी को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है।