Katni News: कोरोना संक्रमण के बीच इस बीमारी ने फैलाई दहशत, 10 गांव आया चपेट में, दो सौ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
कोरोना संक्रमण के बीच इस बीमारी ने फैलाई दहशत, 10 गांव आया चपेट में, दो सौ से ज्यादा लोग हुए संक्रमित high fever infection disease spreading rapidly
Immune System
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में तेज बुखार संक्रमण बीमारी तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी ने गांव में दहशत फैलाकर रख दी है। इतना ही नहीं 10 गांव को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जिले में पिछले 4 दिनों में 10 गांव में ये बीमारी तोजी से फैल गई है, जिससे 250 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
READ MORE: मुंह में सूतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार
बता दे कि पान उमरिया के 6, बहोरीबंद के 3, बड़वारा के 1 गांव इस बीमारी की चपेट में है। जिसे देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लिस्ट जारी की है। हैरानी का बात ये है कि तेजी से फैल रहे इस संक्रमण को देखने के बावजूद जिला प्रशासन रोकथाम के लिए अभी तक कुछ फैसले नही ले रहा है।

Facebook



