’24 घंटै चालू रखें मोबाइल’ बिजली कर्मचारियों को अधिकारियों का फरमान, फोन बंद करने पर हो चुकी है कार्रवाई

'24 घंटै चालू रखें मोबाइल' ! 'Keep mobile on 24 hours' order of officials to electricity employees

  •  
  • Publish Date - August 10, 2021 / 11:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपाल: बिजली कंपनियों के इंजीनियर, अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश हैं कि चौबीसों घंटे मोबाइल चालू रहने चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादातर उपभोक्ता अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी, इंजीनियरों को बिल और आपूर्ति से जुड़ी शिकायतें फोन पर करते हैं, जिससे निराकरण भी जल्द होता है,कंपनी ने इसे देखते हुए सभी के नंबर सार्वजनिक किए हैं।

Read More: नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, लेकिन बारदाना, परिवहन, उठाव की व्यवस्था कैसे करेगी सरकार?

पहले मोबाइल बंद रखने वाले कुछ इंजीनियरों पर कार्रवाई भी हुई है, लेकिन आज चेतावनी के बाद भी इंजीनियरों ने मोबाइल बंद कर लिया है।

Read More: स्वयंभू बाबा ने ले लिए पैसे…कई बार लूटी आबरू…महिला के आरोप में बाबा गिरफ्तार