प्रतीक मिश्रा, खंडवा:
Statement of Pandit Dhirendra Shastri बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज विमान से खंडवा हवाई पट्टी पर पहुंचे। बारिश के चलते पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विमान थोड़ी देर से खंडवा पहुंचा। इसके बाद हवाई पट्टी से धीरेंद्र शास्त्री का काफिला खंडवा जिले के हरसूद की ओर रवाना हो गया। जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दो दिवसीय कार्यक्रम होना है। जिसमें आज के दिन श्रद्धालु कथा श्रवण करेंगे तो वहीं कल बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा। इस दरबार में पहुंचकर लोग अपनी समस्याओं तथा परेशानियों का हल पंडित धीरेंद्र शास्त्री से जानेंगे।
Read More: abalpur News: नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक समेत बहे दादा और 2 साल का पोता
Statement of Pandit Dhirendra Shastri खंडवा में सड़क से गुजरते वक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रास्ते में अपना काफिला रोक दिया। बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए खड़े थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और कहा की भारत हिंदू राष्ट्र हो और सनातन की जागृति हो इसलिए हम यहां आए है। सनातन पर कटाक्ष करने वालो के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहां कि “ये सब रावण के खानदान के है बेचारे”।
Bhopal Crime News : इस हालत में होटल में मिले…
3 hours ago