20 workers join BJP
Government maintenance is not good in Khandwa district hospital : खंडवा। खंडवा में जिला अस्पताल के खस्ताहाल होने का एक ताज़ा वाकिया सामने आया है। यहां अस्पताल में भर्ती मरीज से मिलने आए परिजनों पर पंखा गिर पड़ा, जिससे परिजन घबरा गए। अस्पताल परिसर में भी थोड़ी देर के लिए गहमागहमी का माहौल बन गया। छत पर लगा पंखा चलते-चलते अचानक गिरने से एक बालिका को चोट आई है।
Government maintenance is not good in Khandwa district hospital : बताया जा रहा है, कि खंडवा के सन्मति नगर के रहने वाले राकेश पटेल बेटी निकिता को इलाज कराने जिला अस्पताल लाए थे। यहां फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती निकिता को देखने के लिए बहन जया आई थी। दोनों के बीच बातचीत चल रही थी, तभी अचानक छत पंखा मरीज के बेड पर गिर गया।
read more : लॉन्च से पहले लीक हुए Nothing Phone 2 के फीचर्स, जल्द होगी मार्केट में एंट्री
गनीमत यह रही कि परिजन जया को मामूली चोट आई है, लेकिन इस घटना ने जिला अस्पताल के मेंटेनेंस की पोल खोल कर रख दी है। परिजन ने मामले में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के पास पहुंचे और उनका हाल जाना। साथ ही इस पूरे मामले पर जांच की बात कहते हुए मेंटेनेंस सही तरीके से और समय पर करने की बात कही। इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है, कि पंखा गिरने के बाद तत्काल निरीक्षण किया है। मरीज व परिजन से हाल-चाल भी जाना है। पंखा आखिर क्यों गिरा? इसकी जांच कराई जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए भी गंभीरता बरती जाएगी।