Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa Viral Video/ Image Credit: IBC24
खंडवा। Khandwa Viral Video: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही महिला के शरीर में चंडी देवी आने लग गई और महिला फाइनेंस कंपनी के पूरे ऑफिस में हंगामा करते हुए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को अपने शरीर में माता जी की शक्ति आने का रूद्र रूप दिखाती रही। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने महिला के खूब हाथ पैर जोड़े, लेकिन महिला इस तरह का हंगामा करती रही।
वहीं कंपनी के अधिकारी के सामने कुछ देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा करने के बाद महिला शांत हुई। थोड़ी देर बाद महिला ऑफिस में लगे भगवान के फोटो के सामने जाकर हाथ जोड़ा और वहां से चलती बनी। महिला के इस ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है। बताया गया कि यह पूरा ही मामला जो है लोन की किस्त से जुड़ा हुआ था।
Khandwa Viral Video: महिला ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया हुआ था। जिसकी किस्तें वह समय पर नहीं चुका रही थी। अब इस पूरे वाक़िए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले पर महिला और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कैमरे पर आने से कतराते रहे है।