8 साल पुराने दंगे में बड़ा फैसला : कोर्ट ने 40 दंगाइयों को एक साथ सुनाई ऐसी सजा, जानें पूरा मामला

Sushil Pundge murder case: Big decision in 8 years old riots: Court sentenced 40 rioters together,

8 साल पुराने दंगे में बड़ा फैसला : कोर्ट ने 40 दंगाइयों को एक साथ सुनाई ऐसी सजा, जानें पूरा मामला

Janardhana Reddy launched KRPP party

Modified Date: December 20, 2022 / 07:07 pm IST
Published Date: December 20, 2022 7:05 pm IST

खंडवा। Sushil Pundge murder case: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में 8 साल पुराने मामले में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में शामिल कुल 40 दंगाइयों को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। इस फैसले के बाद कोर्ट में काफी भीड़ लग गई जिसे देखते हुए न्यायालय में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। दरअसल, वर्ष 2014 में थाना प्रभारी सहित दर्जनों पुलिस जवानों पर जानलेवा हमला का प्रयास हुआ था। जिसमें पुलिस ने 47 लोगों को आरोपी बनाया था।

Sushil Pundge murder case: जानकारी के लिए बता दें कि 30 जुलाई 2014 को थाना मोघट क्षेत्र के इमलीपुरा में मृतक सुनील कुमार की हत्या के उपरांत खंडवा शहर में साम्प्रदायिक तनाव होने व जगह-जगह पथराव की घटना होने से जिलाधीश खंडवा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु धारा 144 लगा रखी थीं। इसी कानून व्यवस्था के दौरान 1 अगस्त 2014 को घासपुरा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 ⁠

 


लेखक के बारे में