Reported By: Prateek Mishra
,Khandwa News
खंडवा। Khandwa News: मंगलवार को मध्यप्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा कारखाने में हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हरदा की सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और रफीक खान को रात करीब 9 बजे राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हरदा एसपी संजीव कंचन ने पुष्टि की है।
बता दें, कि बुधवार को पटाखा कारखाने में लगी आग के बाद बारूद में ब्लास्ट से 12 लोगों की मौत हो गई। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 51 लोगों को भोपाल, इंदौर रेफर किया गया है। इसके साथ ही हादसे में 200 से ज्यादा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कई लोगो के लापता होने की बात भी सामने आई है।
Khandwa News: बताया जा रहा है, कि देर रात तक नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी रही। धमाके में कारखाने के आसपास बने 50 से ज्यादा घर जल गए। जिसके बाद एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया गया।