Leader of the Opposition was bitten by stray dogs, then the councilors protested by playing shehnai
खंडवा। आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है, कि शहरवासियों के बाद अब इनसे जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। खंडवा में कांग्रेस नेता और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है। बुधवार देर रात अपने घर लोट रहे नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर को आवारा कुत्तों ने काट लिया, इसके बाद गुस्साए कांग्रेस नेताओं और पार्षदों ने निगम नेता प्रतिपक्ष के साथ मिलकर नगर निगम में जमकर हंगामा किया। बैंड–बाजा और शहनाई बजाकर नगर निगम को जगाने का प्रयास किया।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है, कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों को दिन-रात काट रहे हैं। नगर निगम ने करोड़ों रुपए की लागत से नसबंदी केंद्र बनाया है, लेकिन वहां पर कुछ काम नहीं हो रहा है। नौबत यहां तक आ गई है, कि आए दिन यह आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं और उनकी जान ले रहे हैं। खंडवा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बैंड–बाजा और शहनाई लेकर नगर निगम पहुंचे, जहां निगम कमिश्नर के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि नगर निगम में जनता के हित के कुछ भी काम नहीं हो रहे हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। आवारा कुत्ते आम जनों को रोज निशाना बना रहे हैं। कल रात जब में खुद अपने घर लौट रहा था, रास्ते में एक आवारा कुत्ते ने काट लिया इसके बाद में अस्पताल गया, लेकिन वहां भी इंजेक्शन नहीं मिला। आज हम सभी पार्षद बैंड–बाजा शहनाई लेकर निगम जो कुंभकरण की नींद सो रहा है, शायद इससे जाग जाए और लोगों के हितों में काम करना शुरू करें। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें