Mandhata BJP leader's vehicle attacked in Khandwa
Mandhata BJP leader’s vehicle attacked in Khandwa: खंडवा। मध्यप्रदेश के मूंदी थानाक्षेत्र में जलवाबुजुर्ग मार्ग पर शादी समारोह से देर रात लौट रहे भाजपा नेता दिग्विजय सिंह तोमर के वाहन पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर हमला बोल दिया। पत्थरबाजी के दौरान वाहन में तोमर के साथ बैठे ग्रामीण दयाराम नायक को सिर में पत्थर लगा है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के लिए घायल नायक को तोमर ने मूंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद प्राथमिक उपचार कर उन्हें खंडवा जिला अस्पताल रैफर कर दिया। भाजपा नेता दिग्विजय सिंह तोमर ने घटना की सूचना मूंदी थाने को दी। जानकारी के बाद मूंदी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहंची, लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग चुके थे।
Mandhata BJP leader’s vehicle attacked in Khandwa: भाजपा नेता तोमर ने बताया कि मंगलवार रात को ग्राम बड़नगर शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जहां से लौटकर दूसरी शादी में शामिल होने करौली के भैंसावा जाते समय अचानक जलवाबुजुर्ग के पास वाहन पर पत्थर बरसने लगे। जबतक हम कुछ समझ पाते एक पत्थर आकर हमारे पास बैठे दयाराम के सिर में लगा, जिससे वे घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया इस मार्ग पर आरोपियों ने कई अन्य वाहनों पर भी पथराव किए हैं। IBC24 से प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें