Reported By: Prateek Mishra
,Indore Love Jihad / Image Credit: IBC24 File
खंडवा। MP Love Jihad: मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामलों में तेजी से इज़ाफ़ा होता जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के खंडवा जिले से सामने आया है। जहां एक हिंदु लड़की से मुस्लिम पुलिसकर्मी ने नाम बदलकर दोस्ती की। जब पहचान उजागर हो गई तो आरक्षक ने गुपचुप तरीके से कोर्ट शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने हिंदू लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में ही निकाह कर दूसरी शादी भी कर ली। जब इस बात का हिंदू पत्नी को पता चला तब उसने पुलिस में शिकायत कर दी। बताया जा रहा है, कि आरक्षक मुबारिक शेख पहले खंडवा में पदस्थ था और वर्तमान में झाबुआ में पदस्थ है। पीड़ित लड़की की शिकायत पर झाबुआ थाने में मामला दर्ज हुआ है, अब खंडवा के कोतवाली थाने में केस डायरी भेजी गई है। आरोपी आरक्षण मुबारिक शेख को झाबुआ एसपी द्वारा सस्पेंड करने की बात भी सामने आई है।
दरअसल, यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ। 2014 में जब पीड़ित लड़की पढ़ रही थी उस समय मुबारिक शेख खंडवा पुलिस लाइन में पदस्थ था। दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर प्यार हुआ। मुबारिक शेख ने पीड़ित लड़की को उस समय अपना नाम अनिल सोलंकी बताकर दोस्ती की थी। जब इस बात का पता लड़की को चल गया तो मुबारिक ने 2020 में अपर कलेक्टर एवं विवाह अधिकारी के समक्ष शादी भी कर ली और 2 साल तक पीड़ित लड़की के साथ रहा।
इस बीच आरक्षक मुबारिक शेख ने पीड़ित लड़की को अंधेरे में रखकर मुस्लिम समाज में दूसरी शादी भी कर ली और अब उसके दो बच्चे भी हैं। शुरुआती दौर में मुबारिक शेख इसे पत्नी मानकर खाना खर्चा भी देता था, लेकिन अब उसने लड़की से बात करना ही बंद कर दिया है। लड़की ने उसके परिजनों से भी बात की लेकिन उन्होंने भी लड़की को डराया धमकाया।
MP Love Jihad: परेशान होकर पीड़ित लड़की ने झाबुआ थाने में मुबारिक शेख के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। वहीं अब आगे की कार्रवाई के लिए यह मामला खंडवा पुलिस को सोपा गया है। लड़की का कहना है, कि मुबारिक ने उसके साथ धोखा किया है। चूंकि केस झाबुआ थाने में दर्ज हुआ है, इसलिए खंडवा पुलिस इसमें केवल केस डायरी की कार्रवाई कर वापस झाबुआ पुलिस को भेजेगी।