Special Box Service for Rakshabandhan: अब भाइयों तक सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखियां, रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने किया खास इंतजाम
Special Box Service for Rakshabandhan: अब भाइयों तक सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखियां, रक्षाबंधन पर डाक विभाग ने किया खास इंतजाम
Special Box Service for Rakshabandhan
Special Box Service for Rakshabandhan: खंडवा। रक्षाबंधन को मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। घर से दूर रहने वाली बहने अपने भाइयों को पहले से ही राखियां भेजने लग जाती है। कई बार बहनों की राखियां भाइयों तक सुरक्षित नहीं पहुंच पाती जिससे रक्षाबंधन पर कलाई सूनी रह जाती है, जिससे बहनों का दिल उदास हो जाता है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा। रक्षाबंधन पर अब बहनों की राखी भाइयों को सुरक्षित मिल सकेगी।
Read More: Rakhi Subh Muhurat 2024: रक्षाबंधन के दिन रहेगा भद्रा का साया, यहां देखें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
खंडवा में डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बॉक्स सेवा शुरू की है। साथ ही रक्षाबंधन की विशेष डाक का स्पेशल बैग तैयार किया गया है, जिसकी मदद से सुरक्षित व समय रहते राखी मिल सकेगी। खासकर बारिश के मौसम में डाक विभाग के बॉक्स और लिफाफे में बहनों की राखी सुरक्षित रहेगी। रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है, इस मौके पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है। जो बहन अपने भाई से दूर रहती है या उसके पास नहीं पहुंच पाती, वो अपने भाई को राखी भेजती है।
Read More: Home Made Rakhi Design: वेस्ट मटेरियल से घर पर ही बनाएं यूनिक और खूबसूरत राखियां, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइन
अक्सर ऐसा होता है कि सामान्य डाक से समय पर भाइयों को राखी नहीं मिल पाती थी। यदि मिल भी जाती है, तो बारिश के मौसम के दौरान राखी खराब हो जाती थी। ऐसे में डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन पर स्पेशल लिफाफे व बॉक्स सेवा शुरू की है।

Facebook



