पाकिस्तान के जेल में बिताया 5 साल अब लौटा घर, बेटे से लिपटकर खूब रोई मां, जाने क्या हुआ था राजू के साथ

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 05:31 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 05:31 PM IST

Raju returned from Pakistan: लगभग 5 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद खंडवा का राजू देर रात वापस अपने वतन को लौट आया। खंडवा रेलवे स्टेशन पर राजू के बूढ़े मां-बाप ने उसे गले लगाया, मां की पथरीली आंखों से निकलते आंसु अपने बेटे को पाकर खुशी में तब्दील हो गए। राजू मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक नहीं है और आसपास के गांव और मंदिरों में घूमते-फिरते रहता था। साल 2018 में राजू अचानक गायब हो गया, तब परिवार ने मांधाता थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। खंडवा जिले की पुनासा तहसील के छोटे से गांव इनधावड़ी का रहने वाला राजू 2018 से गायब था। परिजनों ने इधर-उधर ढूंढा, लेकिन राजू नहीं मिला। तब मांधाता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

गांजा बेचने वालों को था अपने दोस्त पर मुखबिरी का शक, चाकू मारकर की हत्या फिर मनाई ढाबे में पार्टी

Raju returned from Pakistan: राजू की गुमशुदगी के 3 साल बाद भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से खंडवा पुलिस को राजू के बारे में तहकीकात करने संबंधी जानकारी मिली, तब पता चला कि राजू पाकिस्तान की जेल में बंद है। पाकिस्तान पुलिस ने उसे डेरा गाजी खान क्षेत्र से गिरफ्तार किया था, तभी से राजू को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे थे। राजू पिता लक्ष्मण उम्र लगभग 30 साल मानसिक रूप से बीमार है। परिवार वाले बताते हैं, कि वह आस-पास के गांव-मंदिरों में घूमते-फिरते रहता था। कई बार हफ्ते 2 हफ्ते तक घर से बाहर रहता था और वापस आ जाता था। इस बार जब महीनों तक राजू वापस नहीं आया तब परिजन परेशान हुए और थाने पहुंचे थे।

BCCI ने इस पूर्व टेस्ट ख़िलाड़ी को सौंपी मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी, चेतन शर्मा ने दे दिया था इस्तीफ़ा

Raju returned from Pakistan: राजू के भाई ने बताया कि पाकिस्तान में उसे जिस तरह से प्रताड़ित किया यदि कोई कमजोर व्यक्ति होता तो दम तोड़ देता । राजू को नहीं पता कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया। वह मानसिक रूप से पूरी तरह फिट नहीं है। बस उसे इतना पता है, कि जब वह घर से निकला था तो रास्ते में जो भी मिला उससे लिफ्ट ले ली और आखिरी समय एक प्याज के ट्रक पर बैठा था संभावना है, कि इसी ट्रक या ऐसे ही अन्य माल ढोने वाले वाहन के रास्ते वह पाकिस्तान पहुंच गया होगा।

कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन: CM भूपेश बघेल ने बदली अपनी Twitter की DP, अधिवेशन से जुड़ा हैं नया फोटो

Raju returned from Pakistan: जब से राजू के परिजनों को पता चला कि राजू पाकिस्तान की जेल में बंद है, तभी से उसके बूढ़े मां-बाप लगातार पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट रहे थे। इनधावड़ी गांव में टूटे-फूटे मकान में रहने वाले राजू के माता-पिता ने कर्ज लेकर देशभर के मंदिरों के आसपास राजू को ढूंढने का प्रयास किया। मात्र 4 एकड़ जमीन में पूरे परिवार का पेट भरने वाले राजू के माता-पिता अपने बेटे को पाकर खुश हैं। राजू की मां ने उसे गले लगाया और आंखों से खुशियों के आंसू बह निकले। मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर उन तमाम लोगों का धन्यवाद किया जिनके प्रयासों से राजू अपने घर तक पहुंचा।

कांग्रेस का आरोप, एस जयशंकर भारत के इतिहास के सबसे नाकाम विदेश मंत्री, सेना का मनोबल तोड़ा

Raju returned from Pakistan: पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने राजस्थान के रास्ते राजू को भारत को सौंपा। भारत सरकार ने उसे अमृतसर की रेड क्रॉस सोसाइटी के हवाले किया। अमृतसर प्रशासन की ओर से खंडवा जिला प्रशासन को सूचना दी गई, तब खंडवा जिला कलेक्टर ने 4 लोगों की टीम बनाकर अमृतसर भेजी। इस टीम में शामिल व पुलिस जांच अधिकारी भी थे जो लगातार राजू के मामले को डील कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने भी बूढ़े मां-बाप की फरियाद को अपने कर्तव्य को इज्जत का सवाल बनाया और हर कीमत पर राजू को वापस लाने के भरसक प्रयास किए। आज पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी खुश है, कि उनके सम्मिलित प्रयासों से यह काम सफल हो पाया।

बाइक के नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महँगा, पुलिस ने काटा 6000 रुपये का चालान

Raju returned from Pakistan: राजू की वतन वापसी से सभी लोग खुश हैं, भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और उनके प्रयासों का परिणाम बता रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पंधाना से विधायक राम दांगोरे का कहना है, कि पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश से कोई इतनी आसानी से वापस नहीं आ सकता, लेकिन मोदी है तो मुमकिन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें