Datia Viral Video: ‘क्या करें मजबूरी है, चपरासी नहीं है’… प्रधानाध्यापिका ने स्कूली बच्चों से लगवाया झाड़ू, वीडियो वायरल 

Datia Viral Video: 'क्या करें मजबूरी है, चपरासी नहीं है'... प्रधानाध्यापिका ने स्कूली बच्चों से लगवाया झाड़ू, वीडियो वायरल 

  • Reported By: Arun Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 09:54 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 10:38 AM IST

Datia Viral Video/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्कूल में स्कूली बच्चों का झाड़ू लगाते वीडियो वायरल
  • प्रधानाध्यापिका बोलीं- क्या करें मजबूरी, नहीं है चपरासी
  • राजपुर शासकीय स्कूल का मामला

Datia Viral Video: दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जहां स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने पर जब प्रधानाध्यापिका से सवाल किया गया तो वो कहने लगी कि ‘क्या करें मजबूरी, चपरासी नहीं है’। इतना ही नहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका का ये भी कहना है कि मेरे प्रभार आने के पहले से ही यह हालात हैं।

Read More: Aaj ka Mausam: शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर.. इन जिलों में आज खूब बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

वायरल वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि, ये शिक्षा का मंदिर है या मजदूरी का अड्डा.. दतिया के शिक्षा विभाग में कई स्कूल ऐसे हैं जहां बच्चे मजदूरों की तरह झाड़ू लगाते हुए नजर आते हैं तो कहीं तसला उठाकर फावड़े चलाते हुए नजर आते हैं। ताजा मामला दतिया के राजापुर प्राइमरी स्कूल का है जहां बच्चे स्कूल क्लास से लेकर स्कूलबके मैदान तक झाड़ू लगा रहे हैं और एक नहीं कई बच्चे अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे ग्राउंड को साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच एक तस्वीर ऐसी भी है जहां बच्चे स्कूल में मिट्टी फावड़े खोदकर से तसले में रखते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Read More: Rath Yatra Festival Special Train: रथ यात्रा पर छत्तीसगढ़ से पुरी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने की कर रहे प्लानिंग तो देख लें लिस्ट 

यह पूरा मामला राजापुर स्कूल का है, जहां बच्चों से पढ़ाई के नाम पर मजदूरी जैसे काम करवाए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात बच्चों के बीच एक शिक्षक भी खड़ी हुई है जो बच्चो से काम करवा रही है। मीडिया ने जब इस मामले को लेकर उनसे बात की तो उनका कहना है कि, सालों से बच्चे झाड़ू लगा रहे हैं। हमसे पहले जो प्रिंसिपल थे वह भी उनसे झाड़ू लगवाते थे, तो कहीं ना कहीं शिक्षा प्रभावित है। बच्चों के माता-पिता बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन यहां उन्हें एक मजदूर की तरह काम करते हुए देखे जा सकता है।

Read More: CM Mohan Yadav Security Lapse: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच घुसी कार, पुलिस ने रोका तो.. 

Datia Viral Video: शिक्षा विभाग में बैठे आल्हा अधिकारी को उनकी भनक तक नहीं। जैसे तैसे मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल भी जाती है तो उनके लिए एक कमाई का जरिया स्कूल बन जाता है और लेनदेन करके मामला रफादफा कर दिया जाता है। अब देखना होगा कि इन बच्चों का भविष्य आखिर शिक्षा की तरफ जाता है या अन्य जगह।