Khargone News: नर्मदा नदी में मिली एक और शख्स की लाश, एक माह में पांच लोगों ने गवांई जान
नर्मदा नदी में मिली एक और शख्स की लाश, एक माह में पांच लोगों ने गवांई जान 5 people died due to drowning in Narmada river within a month
1 died due to drowning in Narmada river, 5 people lost their lives within 1 month
खरगोन। महेश्वर थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी में एक बार फिर एक व्यक्ति की नर्मदा नदी तट पर स्नान के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से 54 वर्षीय मृतक सुनिल पिता कालूराम अग्रवाल निवासी रेडियो कालोनी इन्दौर का शव बरामद कर पीएम के लिए महेश्वर के स्वास्थ केंद्र में भेजा।
READ MORE: इस हाल में मिली नवजात बच्ची की लाश, इलाके में मची सनसनी
उल्लेखनीय है कि महेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माह में अलग-अलग स्थानों पर नर्मदा नदी में डूबने से अभी तक पांच लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इस हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि इंदौर के करीब 10 लोगों के साथ मृतक नर्मदा तट पर स्नान करने के लिए आया था, जहां स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। स्नान के बाद सुनील नहीं दिखा तो पहले तो उसे घाट पर ढूंढा जब नहीं मिला तो गोताखोरों की मदद से शव को नर्मदा नदी से बरामद कर मर्ग कायम कर जांच की जा रही हैं। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



