Dead body of unknown newborn girl found under Kunda river bridge
खरगोन। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंदा नदी के पुल के नीचे अज्ञात नवजात की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात बच्ची की लाश मिलने की सूचना लगते ही आसपास के लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही खरगोन कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कपड़े में लपेटकर मृत नवजात बच्ची को पुल के नीचे फेंकने की आशंका हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची खरगोन कोतवाली पुलिस द्वारा लोगो से जानकारी जुटाने के साथ ही जिला अस्पताल से भी जानकारी जुटा रही है, ताकि मृत नवजात को पुल के नीचे फेंकने वालो का पता लगाया जा सके। पुलिस द्वारा नवजात के शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें