Weaver women of Maheshwar spread fire at Ahilya Ghat: खरगोन। जिले की पवित्र, धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी महेश्वर में मां नर्मदा के सुरम्य अहिल्या घाट पर बने भव्य मंच पर पहली बार मुंबई, इंदौर सहित महेश्वर की बुनकर महिलाओं ने माहेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन वॉक शो में हिस्सा लिया। इस अनोखे फैशन शो में टीवी पर प्रसारित होने वाले देवी अहिल्या बाई होलकर सीरियल में मातोश्री का किरदार निभाने वाली अदाकारा एतशा संझगिरी ने भी माहेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन शो में रैंप पर वॉक किया।
महेश्वरी साड़ी को बढ़ावा देने के लिए नर्मदा घाट पर आयोजित हुए इस फैशन वॉक शो के माध्यम से करीब 40 महिलाओं ने रैंप पर वॉक किया। माहेश्वरी साड़ी को लेकर आयोजित हुए इस फैशन शो के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ साथ इसे एक नया आयाम भी मिल सकेगा, ताकि महिलाएं वेस्टर्न ड्रेस की बजाए भारतीय संस्कृति के परिधान पहनने का भी संदेश दिया गया।
Weaver women of Maheshwar spread fire at Ahilya Ghat: यह फैशन शो ओडियन ग्रुप की संस्थापक सुनीला दुबे ने आयोजित किया था। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा,एसडीएम अग्रिम कुमार,डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन सहित बड़ी संख्या में महेश्वरवासी भी मौजूद थे। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Weather Update : बारिश की वजह से नौतपा बेअसर…!…
13 hours agoPanna news : पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर बढ़ा बाघों…
14 hours ago