Aseem Srivastava made PCCF of Wildlife
khargone bus accident : खरगोन। खरगोन जिले के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के धरगांव में करोंदिया फाटे के पास एक बाईक को सवार को बचाने के चक्कर में धरगांव स्थित निजी अशोक मांटेसरी हाई स्कूल की बच्चों से भरी स्कूल बस असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर बच्चों की चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान बस में लगभग 14 बच्चे सवार थे। जिनमें से 8 घायल बच्चों को चोट लगने पर मंडलेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वही दो गंभीर रूप से घायल बच्चो को खरगोन जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। वह तो गनीमत रही की बस पेड़ से टकरा कर रुक गई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
khargone bus accident : बताया जा रहा है कि स्कूल से छुट्टी होने के बाद यह बस धरगांव से करोदिया बच्चो को घर छोड़ने के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगो ने सभी बच्चो को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से मंडलेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
read more : मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 10 लोगों की हुई मौत…
हादसे को लेकर मंडलेश्वर टीआई गोपाल निगवाल का कहना है कि अशोक मांटेसरी स्कूल की यह बस बच्चो को छोड़ने के लिए धरगांव जा रही थी। तभी बाईक सवार को बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 8 बच्चो को चोट आई थी जिनमे से दो गंभीर घायल बच्चो को खरगोन रेफर किया गया है।