Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार..Khargone News: Two accused escaped from the police station with handcuffs, policemen suspended
Khargone News | Image Source | IBC24
- जैतापुर पुलिस थाने से दो आरोपियों के हथकड़ी सहित फरार,
- लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों अभय और मस्तराम को किया निलंबित,
- स घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,
खरगोन: Khargone News: खरगोन जिले के जैतापुर पुलिस थाने से दो आरोपियों के हथकड़ी सहित फरार होने की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों अभय और मस्तराम को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
Khargone News: उल्लेखनीय है कि शनिवार को अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए पंजाब के जालंधर निवासी दो आरोपी 19 वर्षीय वीरपाल सिंह और 28 वर्षीय जगविंदर सिंह जैतापुर थाने से हथकड़ी सहित पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
Khargone News: एसपी धर्मराज मीना ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही एक टीम को पंजाब के जालंधर भेजा जा रहा है ताकि आरोपियों के संभावित ठिकानों का पता लगाया जा सके।

Facebook



