miscreants snatched mobile and shot on man in his leg who went to celebrate his birthday
खरगोन। जिले के मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र के जामगेट में जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे एक युवक को चार अज्ञात बाइक सवार युवको ने पैर में गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मंडलेश्वर एसडीओपी मनोहर गवली और टीआई भी मौके पर पहुंचे, वहीं पैर में गोली लगने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे मंडलेश्वर के बाद खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जहां युवक का ईलाज किया जा रहा है।
ग्राम सोमाखेडी निवासी घायल युवक विशाल मेहरा के मुताबिक वह अपने दो दोस्तों रितेश और मिथुन के साथ जन्मदिन मनाकर जामगेट से वापस घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार 4 युवकों ने जबरन मोबाइल और पैसे मांगे। मोबाइल नहीं देने पर उन्होंने गोली मार कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जन्मदिन मनाने गए युवकों के साथ तीन युवतियां भी साथ में थी, जिसके बाद पुलिस गोली मारने का कारण संदिग्ध मान रही है।
पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा होने की आशंका है। पुलिस इस मामले की जाॅच में जुट गई है। इस घटना को लेकर मंडलेश्वर एसडीओपी मनोहर गवली का कहना है कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें