Asim Munir Threat to India: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की गीदड़भभकी.. साफ़ नजर आया ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का दहशत, कहा, ‘हम भी देंगे आक्रमक जवाब’..

Asim Munir Threat to India: मुनीर ने पाकिस्तान के रक्षा ढांचे में एक बड़े संरचनात्मक बदलाव की घोषणा की और पुष्टि की कि रक्षा बल मुख्यालय अब थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अभियानों को एक एकीकृत प्रणाली के तहत एकीकृत करेगा।

Asim Munir Threat to India: पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर की गीदड़भभकी.. साफ़ नजर आया ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का दहशत, कहा, ‘हम भी देंगे आक्रमक जवाब’..

Asim Munir Threat to India || IMage- Social Media File

Modified Date: December 9, 2025 / 08:47 am IST
Published Date: December 9, 2025 8:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • असीम मुनीर की भारत को चेतावनी
  • पाक सेना बोले– मिलेगा सख्त जवाब
  • तीनों सेनाओं की एकीकृत कमान

Asim Munir Threat to India: इस्लामाबाद: पाकिस्तान रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ) के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में असीम मुनीर ने भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने कहा कि, नई दिल्ली को पाकिस्तान की सैन्य प्रतिक्रिया क्षमताओं के बारे में “किसी भी आत्म-धोखे या धारणा का शिकार” नहीं होना चाहिए।

Pakistan Latest News: ‘देंगें कड़ा जवाब’ :असीम मुनीर

जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त करने के बाद बोलते हुए, मुनीर ने कहा कि किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब पहले से भी “और भी तेज़ और कठोर” होगा। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, और ज़ोर देकर कहा कि देश अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता या राष्ट्रीय संकल्प को किसी भी तरह का ख़तरा नहीं बनने देगा।

Pakistan Threat to India: ‘एकीकृत सैन्य कमान के लिए प्रयास’ : असीम मुनीर

Asim Munir Threat to India: मुनीर ने पाकिस्तान के रक्षा ढांचे में एक बड़े संरचनात्मक बदलाव की घोषणा की और पुष्टि की कि रक्षा बल मुख्यालय अब थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अभियानों को एक एकीकृत प्रणाली के तहत एकीकृत करेगा। हालाँकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक सेवा अपनी व्यक्तिगत स्वायत्तता और संगठनात्मक संरचना बनाए रखेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, “बढ़ते और बदलते खतरों को देखते हुए, यह जरूरी है कि हम तीनों सेवाओं की एकीकृत प्रणाली के तहत बहु-डोमेन संचालन में और सुधार करें।” उन्होंने इस कदम को आधुनिक युद्ध की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पाकिस्तान की अवधारणा “अजेय” है और इसे विश्वास और दृढ़ संकल्प से एकजुट राष्ट्र द्वारा सुरक्षित रखा गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown