Shakambhari Purnima: शाकंभरी पूर्णिमा आज, मां बाघेश्वरी का फल और सब्जियों से किया भव्य ‌श्रृंगार, जुड़ी हैं कई धार्मिक मान्यता |

Shakambhari Purnima: शाकंभरी पूर्णिमा आज, मां बाघेश्वरी का फल और सब्जियों से किया भव्य ‌श्रृंगार, जुड़ी हैं कई धार्मिक मान्यता

Shakambhari Purnima: शाकंभरी पूर्णिमा आज, मां बाघेश्वरी का फल और सब्जियों से किया भव्य ‌श्रृंगार, जुड़ी हैं कई धार्मिक मान्यता

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date:  January 25, 2024 / 03:39 PM IST, Published Date : January 25, 2024/3:22 pm IST

खरगोन।Shakambhari Purnima:  आज शाकंभरी पूर्णिमा के अवसर पर खरगोन शहर के ब्राह्मणपूरी स्थित देवीश्री बाघेश्वरी माता का विभिन्न फलों और सब्जियों से आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई। पौष माह में शुक्ल अष्टमी से पूर्णिमा तक शाकंभरी नवरात्रि मानी जाती है। इसी के चलते देवी बाघेश्वरी माता का नारियल पानी, केले, सेवफल, पपीता, अनार, पायनापल, शलजम, गन्ना, चीकू, हरी धनिया, गाजर, मूली, पालक, मेथी, पत्तागोभी, गिलकी, मिर्ची, नींबू, लौकी आदि फल और सब्जियों से भव्य आकर्षक श्रृंगार किया गया।

Read More: Budget 2024: मेडिकल इंश्योरेंस और इलाज हुआ महंगा, बजट में बढ़ेगी मेडिक्लेम पर टैक्स बेनेफिट की लिमिट! 

Shakambhari Purnima: इस दौरान मां बाघेश्वरी का प्रातः 7 बजे स्नान के बाद फलों और सब्जियों से भव्य ‌श्रृंगार के बाद महाआरती की गई। वहीं महाप्रसादी के रुप में मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में फलों का वितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मां बाघेश्वरी से देश प्रदेश के साथ शहर की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की गई। मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया कि आज शाकंभरी पूर्णिमा के अवसर पर खरगोन शहर के ब्राह्मणपूरी स्थित देवीश्री वाघेश्वरी माता का विभिन्न फलों और सब्जियों से आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई। माताजी का यह श्रृंगार कई वर्षो से किया जा रहा है। इस वर्ष भी माताजी का फलों और सब्जियों से श्रृंगार किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp