Two accused arrested with 30 liters of illegal raw liquor due to impact of IBC24 news
खरगोन। जिले में एक बार फिर IBC 24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। IBC 24 द्वारा सैगाव पुलिस चौकी के ग्राम खोलगांव में जगह जगह बिक रही अवैध कच्ची शराब और निर्माण की खबर दिखाए जाने के बाद आबकारी विभाग ने कलेक्टर और एसपी के निर्देश के बाद एक्शन लेते हुए गांव में दबिश दी।
आबकारी विभाग की टीम द्वारा 30 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही 600 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट करते हुए दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है की गत दिनों खोलगांव के ग्रामीणों और पेसा एक्ट के अन्तर्गत गांव में बनी कमेटी के सदस्यो ने गांव में अवैध कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था। जिसके बाद ग्रामीण इस बात की शिकायत लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह के पास भी पहुंचे। जिसके बाद कलेक्टर और एसपी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग की टीम ने एक प्रभावी कारवाई की है। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट