Unknown thieves thrashed Sadhu Baba of the ashram

Khargone News: आश्रम के साधु बाबा की जमकर पिटाई, सिर-हाथ और छाती में आई गहरी चोटें, जानें माजरा

आश्रम के साधु बाबा की जमकर पिटाई, सिर-हाथ और छाती में आई गहरी चोटें Sadhu Baba of the ashram was fiercely beaten

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2023 / 01:35 PM IST, Published Date : June 6, 2023/1:34 pm IST

Unknown thieves thrashed Sadhu Baba of the ashram

खरगोन। जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के वासखेड़ी इलाके में देर रात को हनुमान मंदिर स्थित आश्रम में निवास करने वाले युवा साधु के साथ अज्ञात चोरों ने मारपीट कर 22 हजार 500 रुपए नकद छीनकर हुए फरार हो गए। आश्रम में चोरी की नियत से देर रात को करीब पांच की संख्या में पहुंचे चोरों ने दीपक सोनी और भोला बाबा के साथ जमकर मारपीट कर वहां रखा सामान भी अस्त व्यस्त कर दी। मारपीट में भोला बाबा उर्फ दीपक सोनी के सिर, हाथ, पीठ और छाती पर चोटें आई है।

Read More: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर रास निकालना पड़ा महंगा, दूसरे वर्ग के लोगों ने कर दिया ये कांड 

घटना की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल साधु बाबा को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बिस्टान पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं। जिला अस्पताल में भर्ती घायल साधु बाबा का कहना है कि देर रात को चोरी की नियत से पहुंचे पांच चोरों ने मुझे रस्सी से बांधकर जमकर मारपीट करते हुए मेरे पास रखे करीब 22 हजार 500 रुपए लेकर फरार हो गए।

Read More: चुनावी रण भेदने की तैयारी.. बीजेपी को पटखनी देने ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की तरफ बढ़ रही कांग्रेस 

रात को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ही मुझे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ गटाराम का कहना है की देर रात को ही साधु को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस मामले की बिस्टान पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।  IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers