Kidnapping case of twins, fear of murder on mother

जुड़वा बच्चों का अपहरण मामला, मां पर ही हत्या कर फेंकने का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

Kidnapping case of twins: जुड़वा बच्चों का अपहरण मामला, मां पर ही हत्या कर फेंकने का संदेह, जांच में जुटी पुलिस

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 23, 2022/11:41 pm IST

भोपाल। Kidnapping case of twins : राजधानी भोपाल पुलिस के अफसर उस समय सकते में आ गए, जब एक महिला अपने दो जुडवां बच्चों के अपहरण होने की एफआईआर दर्ज कराने टीटी नगर थाने पहुंची। पुलिस ने महज 15 दिन के मासूम बच्चों के अपहरण होने की एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरु की।

यह भी पढ़ें: EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात, गरीबी स्थायी चीज नहीं…आरक्षण की जगह किए जा सकते थे ये उपाय

शाम ढलते-ढलते पुलिस ने शहर के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो पता चला कि महिला ने जहां बच्चों के चोरी यानि कि अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है, वहां तो महिला बच्चों के साथ पहुंची ही नहीं।

Kidnapping case of twins : दरअसल, जांच में सामने आया कि कोलार तिराहे पर रहने वाली समना पति बृजमोहन धाकड़ नाम की महिला अपने घर से दोनों जुडवां बच्चोें को लेकर निकली। यह दोनों बच्चे 7 सितम्बर को पैदा हुए।

यह भी पढ़ें: चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी जनता को बड़ी सौगात, प्रदेश में जल्द शुरू होगा IVF सेंटर

सपना अपने बच्चों को लेकर हबीबगंज थाना क्षेत्र पहुंची। यहां पुराने हबीबगंज ट्रैफिक थाने और हबीबगंज थाने के पीछे बच्चों के कपड़े मिले, लेकिन दोनों बच्चे नहीं मिले। फिलहाल बच्चों की तलाश में क्राइम ब्रांच के साथ दर्जनोें टीआई और पुलिस अफसर डॉग स्कॉड के साथ मैदान में बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…