Who is the mayor of my city: जानिए आपके शहर में कौन बना मेयर

नगरीय निकायों की तस्वीरें हुई साफ, जानिए आपके शहर में कौन बना मेयर, यहां देखें पूरी सूची

Who is the mayor of my city: नगरीय निकायों की तस्वीरें हुई साफ, जानिए आपके शहर में कौन बना मेयर, यहां देखें पूरी सूची

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : July 20, 2022/4:54 pm IST

Who is the mayor of my city: भोपाल। मध्य प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण की मतगणना में महपौर की तस्वीर साफ हो गई है। इस चरण में 5 नगर निगम मुरैना, रीवा, रतलाम, देवास और कटनी के परिणाम घोषित हो गए है जिसमें बीजेपी के 2 कांग्रेस के 2 और 1 निर्दलीय महापौर प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। इसमें कांग्रेस ने मुरैना और रीवा में महापौर प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। तो वहीं बीजेपी की रतलाम और देवास के महापौर जीते है। इसके अलावा एक निर्दलीय ने कटनी से महापौर ने जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें- जोरों-शोरों का प्रचार नहीं आया काम, कई प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, यहां देखे लिस्ट

Who is the mayor of my city: मध्य प्रदेश की 16 नगर निगम में से 9 बीजेपी, 5 कांग्रेस, 1 आप और 1 निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। आज के परिणामों के बाद नगरीय निकाय चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। पहले चरण में 11 नगर निगमों में 17 जुलाई को नतीजे आ गए थे। जिसमें भोपाल, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर और सतना में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा पर कब्जा किया। वहीं सिंगरौली से आम आदमी पार्टी की रानी अग्रवाल मेयर बनीं।

ये भी पढ़ें- शहर की इन 4 नगर परिषदों पर भाजपा का परचम, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, भाजपा में जश्न का माहौल

Who is the mayor of my city: महापौर उम्मीदवारी के लिए पार्टी ने उज्जैन, सतना और इंदौर से कांग्रेस के तीनों वर्तमान विधायक को बनाया गया था। जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक संजय शुक्ला, कांग्रेस के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा और कांग्रेस के वर्तमान विधायक और महापौर प्रत्याशी महेश परमार को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- लगातार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, गुस्साए शख्स ने सड़क को बना डाला खेत, जुताई कर बीज का किया छिड़काव

 

Who is the mayor of my city: कौन कहां बना महापौर ?

बीजेपी के 9 महापौर।

भोपाल नगर निगम से बीजेपी की प्रत्याशी मालती राय।

इंदौर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव।

रतलाम नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल।

देवास नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी गीता दुर्गेश ।

बुरहानपुर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल।

सतना नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार।

उज्जैन नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल।

सागर नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी।

खंडवा नगर निगम से बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव।

 

Who is the mayor of my city:  कांग्रेस के महापौर

जबलपुर नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर।

ग्वालियर नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार।

रीवा नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा।

मुरैना नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राजेन्द्र सोलंकी।

छिंदवाड़ा नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम आहके।

 

Who is the mayor of my city: बीजेपी-कांग्रेस को मत देकर 1 महापौर आप की और 1 निर्दलीय।

सिंगरौली नगर निगम से आप (आम आदमी पार्टी) प्रत्याशी रानी अग्रवाल।

कटनी नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी जीती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें