krishna-janmashtami-festival-being-celebrated-with-pomp-after-2-years

प्रदेश में 2 साल के बाद धूमधाम से मनाया जा रहा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता

Krishna Janmashtami festival being celebrated with pomp after 2 years in the state, influx of devotees in temples

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : August 19, 2022/7:17 pm IST

influx of devotees in temples:भोपालराजधानी भोपाल में 2 साल के बाद जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मानता दिखाई दे रही है. शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों के अलावा हर छोटे-बड़े मदिरो में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए भक्तगण मंदिर पहुंच रहे हैं.वही शहर के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में भी सुबह से ही कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूजा अर्चना की जा रही है. साथ ही मंदिर को भव्य तरीके से सजाया भी गया है।

यह भी पढ़े: नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेड मास्टर, सबके सामने कपड़े उतारकर अंडरवियर में करने लगे ये काम, देखिए वायरल वीडियो

मंदिरो में लगा भक्तों का तांता

influx of devotees in temples; सुबह से शुरू हुए पूजा पाठ और अभिषेक के बाद दिनभर आज मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर जारी है । वही करीबन रात 10:00 बजे कृष्ण भगवान का अभिषेक किया जाएगा और रात में 12:00 बजे धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा, जो कि देर रात तक चलेगा। मंदिरो में भक्तो का ताता लगा हुआ है लगातार भक्त दर्शन के लिए राम लला के मंदिर पहुंच रहे है। जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर देश भर में लोगों के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े: ‘हर घर जल उत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील

 
Flowers