Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News, image source: ibc24
जबलपुर: Jabalpur News, जबलपुर में कुशवाहा समाज द्वारा आयोजित सम्राट अशोक धम्म दिवस पर सामाजिक शैक्षणिक एवं राजनैतिक जनचेतना महासम्मेलन में लगे बुक स्टॉल पर बेची जा रही किताबों में हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक बातें लिखी होने के कारण हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद पोल खोल पुराण और सच्ची रामायण नामक किताब में हिंदू देवी देवताओं के लिए लिखी हुई आपत्तिजनक लाइन देखकर आग बबूला हो गए। जब इसका विरोध किया तो कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं से मारपीट कर दी।
संगठन के लोगों से मारपीट की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोगों ने मदनमहल थाने का घेराव करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगे तो कई थानों के पुलिस बल ने हिंदू संगठन के लोगों को रोका और उनकी बात सुनी।
Jabalpur News, हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि कुशवाहा समाज के इस कार्यक्रम में हिंदू देवी देवताओं के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखी हुई किताबें बेची जा रही हैं। जब उसके बारे में पूछा गया तो संगठन के लोगों के साथ मारपीट की गई जबकि कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी शामिल थे लेकिन वे सब देखते रहे।
वहीं पुलिस ने हिन्दू संगठन के लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है, हालांकि इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक गोलमोल जवाब देते नजर आए, उनका कहना था कि इस तरह के आयोजनों के दौरान कुछ लोग बुक स्टॉल लगा लेते हैं जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।