Ladli Lakshmi Yojana 2.0: Chief Minister announced

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 : मुख्यमंत्री ने की घोषणा, इस दिन बालिकाओं को बांटेंगे 12500 रुपए की प्रोत्साहन राशि

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 : लाड़ली लक्ष्मी योजना-2  के चलते जो भी बालिकाएं कॉलेज में एडमिशन लेने वाली है उन सभी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो नवंबर के दिन राशि वितरित की जाएगी।

Edited By: , November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 : भोपाल – मध्यप्रदेश में बालिकाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना-2  के चलते जो भी बालिकाएं कॉलेज में एडमिशन लेने वाली है उन सभी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दो नवंबर के दिन राशि वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12500 रुपए प्रोत्साहन राशि बांटेंगे। इसके कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के रवीन्द्र भवन में किया जाएगा। ये आयोजन 2 नवंबर के दिन आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में प्रदेश की करीब डेढ़ हजार कॉलेज में एडमिशन लेने वाली बालिकाओं को बुलाया गया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Weather Update: दिवाली पर छाया बारिश का साया, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 : आपको बता दे, ये कार्यक्रम पहले 8 और 14 तारीख को होने वाला था। लेकिन इसको स्थगित कर दिया गया। ऐसे में अब ये कार्यक्रम 2 नवंबर के दिन किया जाएगा। जानकारी मिली है कि अब तक प्रदेशभर में करीब 42 लाख लाड़ली लक्ष्मी मौजूद है। ऐसे में अब तक करीब 78 हजार बालिकाओं को इस साल कॉलेज में प्रवेश मिला है। ऐसे में उन बालिकाओं को अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राशि दी जाएगी। खास बात ये है कि ये राशि अभी कॉलेज शुरू होने से पहले दिए जा रहे हैं।

read more : PM Modi will give a gift on Dhanteras: पीएम मोदी एक बार फिर आएंगे मध्य प्रदेश, धनतेरस पर देने जा रहे ये बड़ा तोहफा 

Ladli Lakshmi Yojana 2.0 : वहीं अब कॉलेज खत्म होने के बाद फिर बालिकाओं को ये राशि दी जाएगी। तब भी उन्हें 12500 रुपए की राशि दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ये कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस’ के रूप में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़े जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ” और ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसको लेकर कलेक्टर ने निर्देश दे दिए है। इन निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के स्थापना दिवस का हिस्सा है। इसलिए गरिमामय तरीके से आयोजित करें।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें