रीवा: Slapped Young man जिले के अमहिया थाने क्षेत्र के सिरमौर चौक के पास महिला कॉन्स्टेबल की ओर से एक युवक से अपनी पैंट साफ कराने और तमाचा जड़ने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला आरक्षक युवक से अपनी पैंट को साफ कराते हुए दिख रही है।
Slapped Young man बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय की सुरक्षा में तैनात महिला होमगार्ड आरक्षक शशि कला दीक्षित सिरमौर चौराहे के पास से गुजर रही थी, तभी युवक बाइक निकाल रहा था। इस दौरान बाइक में लगा कीचड़ आरक्षक की पैंट पर लग गया। इस पर वो भड़क गई और युवक को खरी-खोटी सुनाते हुए पहले तो अपनी पैंट साफ कराई, फिर जोरदार तमाचा मारा। वहीं पास में खड़े लोगों ने मामले का वीडियो बना लिया। मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जांच की बात कही है।