Leela Sahu Viral Video: ‘धान न खाने लायक बची है न बेचने लायक’, किसानों की समस्या को लेकर लीला साहू ने लगाई कृषि मंत्री से मदद की गुहार, वीडियो जारी कर कही ये बात
Leela Sahu Viral Video: 'धान न खाने लायक बची है न बेचने लायक', किसानों की समस्या को लेकर लीला साहू ने लगाई कृषि मंत्री से मदद की गुहार, वीडियो जारी कर कही ये बात
Leela Sahu Viral Video | Photo Credit: IBC24
- सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू का वीडियो वायरल
- कृषि मंत्री से लगाई गुहार
- बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान
सीधी: Leela Sahu Viral Video मध्यप्रदेश का सीधी जिले के रहने वाली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू की कई कोशिशें रंग लाई है। लीला साहू गर्भवती होते हुए भी लगातार अपने क्षेत्र में सड़क के लिए मुहिम चला रही थी। आवाज जब शासन-प्रशासन तक पहुंची तो उसके इलाके में सड़क का निर्माण शुरू हो गया। जिसके बाद एक बार फिर लीला साहू सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार वे किसानों की समस्याओं को लेकर गुहार लगाई है।
Leela Sahu Viral Video दरअसल, लीला साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगा रही है। दरअसल, बेमौसम बारिश की वजह से यहां के किसानों की फसल खराब हो गई। जिसको लेकर लीला साहू ने एक वीडियो बनाया। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘शिवराज मामा धान अब खाने लायक नहीं बची है न बेचने लायक..।’
अपने इस वीडियो में लीला साहू ने कहा कि ‘वो शिवराज मामला देखिए ये फसल बर्बाद हो चुकी है। आप तो पूरे भारत देश के कृषि मंत्री है, लेकिन मध्यप्रदेश के किसान की हालत देखिए। धान न खाने लायक बची है न बेचने लायक।’ उन्होंने आगे कहा कि हम आपको बताने चाहते हैं कि यहां एक सप्ताह से बारिश हो रही है, लेकिन कोई अधिकारी निरीक्षण में नहीं पहुंचे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से लीला साहू ने कहा कि मध्यप्रदेश की किसान की समस्या का जल्द ही निराकरण करें।
View this post on Instagram

Facebook



