‘नहीं हो सकती शराबबंदी…लोगों को ही होना होगा जागरूक’ नेताजी ने अपनी ही सरकार को खड़ा किया कटघरे में
दरसअल शराबबंदी पर प्रदुम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर अपने बयान को दोहराया है Liquor Ban In Madhya Pradesh today
भोपाल: Liquor Ban In Madhya Pradesh देश के कई राज्यों से शराबबंदी की मांग लगातार उठती रही है, लेकिन ये फैसला इतना आसान नहीं है। कई बार ऐसा देखा गया है कि शराबबंदी की मांग को लेकर सत्ताधारी पार्टी के लिए नेता अपनी सरकार के खिलाफ बोल जाते हैं। मध्यप्रदेश में भी कई बार ऐसा देखा गया है जब पूर्व सीएम उमा भारती शराबबंद के लिए मोर्चा खोल चुकीं हैं। प्रदेश में एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है।
Liquor Ban In Madhya Pradesh दरसअल शराबबंदी पर प्रदुम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर अपने बयान को दोहराया है। उन्होंने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो सकती। इसके लिए लोगों का जागरूक होना जरुरी है। शराब लेने नहीं जाएंगे तब शराबबंदी हो सकती है।
जिन राज्यों में शराबबंदी, वहां लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती कई बार शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों महिलाओं के साथ सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Facebook



