Reported By: Dushyant parashar
,CM Dr Mohan Yadav News/ Image Credit: MP DPR
भोपालः List of ministers in charge of districts सरकार गठन के सात महीने बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति करने जा रही है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक जिले के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी हो सकती है। जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को जिलों को प्रभार दिया जाएगा। मंत्रियों के गृह जिले से प्रभार के जिले की दूरी 150 से होगी 200 किमी होगी और हर हफ्ते दो बार उन्हें प्रभार जिलों का दौरा करना होगा।
Read More : MP Weather Update : अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, अलर्ट जारी
List of ministers in charge of districts बता दें कि बीतें दिनों बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि 15 अगस्त को सभी जिलों में प्रभारी मंत्री ही झंड़ा वंदन करेंगे। ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि आज-कल में प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की जाएगी। सीएम यादव ने इस सूची पर अपनी मुहर लगा दी है।
बताया जा रहा है कि मंत्रियों के प्रभार जिला आवंटित के लिए फॉर्मूला तैयार किया गया है। इसी के अनुसार उन्हें जिला दिया जाएगा। डिप्टी सीएम सहित प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों को एक से अधिक जिलों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मंत्रियों के गृह जिले से प्रभार के जिले की दूरी 150 से होगी 200 किमी होगी और हर हफ्ते दो बार उन्हें प्रभार जिलों का दौरा करना होगा।