Seoni Road Accident Live Video: सिवनी में हुए सड़क हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, 2 लोगों की हुई थी मौत, 9 का इलाज जारी

Seoni Road Accident Live Video: मध्य प्रदेश के सिवनी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 01:29 PM IST

Seoni Road Accident Live Video/ Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के सिवनी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।
  • घटना का लाइव वीडियो सामने आ चुका है।

सिवनी: Seoni Road Accident Live Video: मध्य प्रदेश के सिवनी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आ चुका है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, वह हादसा सिवनी जिले की कुरई घाटी के पास हुआ।

यह भी पढ़ें: Gwalior News: हॉस्टल में रातभर आती है महिला के चीखने और पायल की छम-छम की आवाजें, स्टूडेंट्स की दर्द भरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह

घायलों का इलाज जारी

Seoni Road Accident Live Video:  हादसे में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी मार्शल गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ट्रक ड्राइवर सड़क पर लहराते हुए गाड़ी चला रहा है और सड़क किनारे खड़ी मार्शल को टक्कर मारकर निकल गया।

यह भी पढ़ें: Student Committed Suicide In Sharda University: BDS की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात, पुलिस ने दो टीचर्स को किया गिरफ्तार 

वायरल हो रहा एक्सीडेंट का लाइव वीडियो

Seoni Road Accident Live Video:  बताया जा रहा है कि, ट्रक का चालक नशे में धुत्त था और हाइवे पर ट्रक को लहरा कर चला रहा था। इसी दौरान उसके पीछे चल रहे एक चालक ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसी दौरान जब नशे में धुत्त ट्रक चालक ने मार्शल को ठोकर मारी तो वो घटना भी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस की टीम इस वीडियो के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।