MP में अभी नहीं होंगे स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव, निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Local urban body elections in MP

जबलपुर। मध्यप्रदेश में फिलहाल स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव नहीं होंगे, निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में जवाब दिया है, निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विशेषज्ञों की सलाह और कोरोना के हालातों की समीक्षा के बाद फ़ैसला होगा। EC ने कहा है कि जब तक तीसरी लहर की स्थिति साफ नहीं होगी तब तक चुनाव नहीं कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: TS Singhdeo और CM bhupesh Baghel की बैठक खत्म, मंत्री…

Local urban body elections in MP : बता दें कि एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान EC ने हाईकोर्ट में जवाब पेश किया है, निर्वाचन प्रक्रिया में कोरोना संक्रमण से बचाव की प्राथमिकता रखी जाए। तीसरी लहर की आशंकाओं के तहत निकाय चुनाव पर रोक लगाने की मांग उठाई थी, EC के जवाब के बाद HC ने याचिका का निराकरण कर दिया है।

ये भी पढ़ें: टॉरेंट गैस की पांच साल में 10,000 करोड़ रुपये निवेश…

महिला सांसद को छह महीने की जेल, देश में पहली बार चुनाव में पैसा बांटने पर सजा