ITI कॉलेज के प्राचार्य 50 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
Lokayukta team arrested principal taking bribe in Rewa: ITI कॉलेज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
Lokayukta team arrested principal taking bribe in Rewa
Lokayukta team arrested principal taking bribe in Rewa : रीवा। बाबू से रिश्वत मध्यप्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगातार लोकायुक्त पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है बावजूद इसके अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन हो रही लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद भी भ्रष्ट अधिकार और कर्मचारियों के हौसले काफी बुलंद हैं।
Lokayukta team arrested principal taking bribe in Rewa : लोकायुक्त पुलिस ने आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ITI कॉलेज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी प्राचार्य ने ITI कॉलेज में ही पदस्थ शिकायतकर्ता बाबू से खरीदी की गई समाग्री में कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की थी। इसके लिए प्राचार्य ने बाबू पर लगातर दबाव बनाया जिसके बाद प्राचार्य से तंग आकर कॉलेज के (परचेज क्लर्क) बाबू ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी। आज लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरोपी प्राचार्य को रिश्वत की रकम लेते प्राचार्य के कक्ष में आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



