दिनदहाड़े गहनों से भरा पर्स लूटकर फरार हुए लुटेरे, CCTV फूटेज देखकर कांप उठेगी रूह
दिनदहाड़े गहनों से भरा पर्स लूटकर फरार हुए लुटेरे, CCTV फूटेज देखकर कांप उठेगी रूह! looted bag with 1.5 lakh Jewellery to Lady in Gwalior
ग्वालियर: looted bag with 1.5 lakh Jewellery शहर में दिनदहाड़े गहनों से भरा पर्स लूटने वाले 2 आरोपियों को सिर्फ 12 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में लूटे गए डेढ़ लाख रुपए के जेवर पुलिस ने बरामद कर लिए हैं, जिसे बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी को बेच दिया था। CCTV फूटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
पर्स में थे डेढ़ लाख के जेवर
looted bag with 1.5 lakh Jewellery दरअसल खरीददारी के बाद डेढ़ लाख रुपए के जेवर को पर्स में लेकर घर वापस जा रहे थे। इसी दौरानदोनों बदमाश पर्स छिनकर फरार हो गए थे।
कुछ दिन पहले ही जेल से लौटे हैं आरोपी
आप को बता दें कि दोनों आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आए हैं और दोनों आरोपियों पर दर्जनों मामले पहले से ही दर्ज हैं।

Facebook



