UP Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
इंदौर: Indore Crime News: मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग शहरों से आए दिन पति-पत्नी के विवाद और हत्या से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से पति द्वारा पत्नी और प्रेमियों द्वारा महिला की हत्या की कई वारदातें सामने आई है। इतना ही नहीं बीते कुछ समय से महिलाओं द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पतियों को भी मौत के घाट उतारने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
Indore Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला द्वारकापुरी क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने 50 वर्षीय महिला वासु बाई की हत्या कर दी। दरअसल, वासु बाई की शादी खंडवा में हुई थी, लेकिन महिला अपने पति को छोड़कर लंबे समय से इंदौर में प्रेमी के साथ रह रही थी। बीती रात प्रेमि शराब पीकर आया। इसके बाद महिला और प्रेमी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के बाद आक्रोशित प्रेमी ने महिला का सिर कई बार दीवार पर पटका। दीवार पर बार-बार सिर पटकने से महिला को गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो Indore Crime News: गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।