Cricket Player Dies in Ground: छक्का लगाते ही पंजाब के बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पीच पर ही थम गई सांसें, सामने आया मैच के दौरान मौत का वीडियो

Cricket Player Dies in Ground: छक्का लगाते ही पंजाब के बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पीच पर ही थम गई सांसें, सामने आया मैच के दौरान मौत का वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 12:39 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 12:44 PM IST

Cricket Player Dies in Ground: छक्का लगाते ही पंजाब बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पीच पर ही थम गई सांसें / Image Source: Screengrab

HIGHLIGHTS
  • बल्लेबाज हरजीत सिंह की हार्ट अटैक से मौत
  • घटना का वीडियो वायरल
  • पूरे क्षेत्र और खेल जगत में शोक की लहर

फिरोजपुर: Cricket Player Dies in Ground खेल प्रेमियों के लिए पंजाब के फिरोजपुर से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान बल्लेबाज को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्लेयर की मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, खेल जगत में शोक की लहर है।

Read More: Fraud Arrested In Durg: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

Cricket Player Dies in Ground मिली जानकारी के अनुसार मामला फिरोजपुर के गुरुहर सहाये के डीएवी स्कूल के ग्राउंड में रविवार को स्थानीय दो टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया था। मैच के दौरान हरजीत सिंह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। बल्लेबाजी के दौरान हरजीत ने बॉलर की गेंद पर लंबा छक्का लगाया और पीच के बीच पर पहुंचकर साथी खिलाड़ी से बैठकर बात करने लगा। इसी दौरान हरजीत जमीन पर लेट गया।

हरजीत को जमीन पर लेटे हुए देखकर साथी खिलाड़ी ने उसे उठाने की को​शिश की, लेकिन जब वो नहीं उठा तो अन्य साथी खिलाड़ी उसके पास पहुंचे और सीपीआर दी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो साथ खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों ने कैमरे में कैद कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हरजीत सफेद और ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुआ है।

Read More: PM Modi Foreign Visits: तीन दशक बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री जाएगा घाना देश.. अगले महीने इन छह देशों की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी

 

 

 

हरजीत सिंह की मौत कैसे हुई?

क्रिकेटर हरजीत सिंह की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई, जब उन्होंने छक्का मारा और कुछ सेकंड बाद पिच पर गिर पड़े।

यह हादसा किस मैदान पर हुआ?

क्रिकेटर हरजीत सिंह की मौत फिरोजपुर के गुरुहर सहाये के डीएवी स्कूल ग्राउंड में हुए एक लोकल मैच के दौरान हुई।

क्या हरजीत सिंह को बचाने की कोशिश की गई थी?

हां, क्रिकेटर हरजीत सिंह की मौत के समय साथी खिलाड़ियों ने उन्हें CPR देने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

क्या इस घटना का वीडियो मौजूद है?

जी हां, क्रिकेटर हरजीत सिंह की मौत का वीडियो साथी खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या यह पहली बार है जब क्रिकेट मैदान पर ऐसा हादसा हुआ?

नहीं, क्रिकेटर हरजीत सिंह की मौत जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जब खिलाड़ियों को खेल के दौरान दिल का दौरा पड़ा और तुरंत जान चली गई।